Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब
بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم
” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है “
इस्लामिक क्विज पार्ट – 6
इस्लामिक क्विज पार्ट -6 में कुछ और अहम सवाल – जवाब हैं , जो के (Competitions Exam ) के लिए बहुत मददगार है और साथ ही इस्लामिक मालूमात में इजाफा भी होगा इंशा अल्लाह |
इस पार्ट में ” अंबिया (अ०स०) “ के बारे में सवाब जवाब है |
सवाल – अंबिया के क्या मतलब हैं ?
जवाब – अल्लाह का पैग़ाम (वहीह) लोगो को बताने वाला और जन्नत की बशारत और जहन्नुम से डराने वाला
सवाल – दुनिया में कुल कितने अंबिया तशरीफ़ लाए ?
जवाब – कमोबेश एक लाख़ चौबीस हज़ार
सवाल – दुनिया में कितने रसूल तशरीफ़ लाए ?
जवाब – तकरीबन 313 रसूल तशरीफ़ लाए
सवाल – कुरआन मजीद में कुल कितने नबियों का ज़िक्र है ?
जवाब – अल्लाह तआला ने कुरआन मजीद में कुल 25 नबियों का ज़िक्र फ़रमाया है |
सवाल – दो रसूलों के दरमियान कितने साल का फासला है ?
जवाब – दो रसूलों के दरमियान (कमोबेश ) एक हज़ार साल का फासला है |
सवाल – उलुल अज्म अंबिया किराम कितने हैं ?
जवाब – उलुल अज्म अंबिया 5 हैं –
(1) हज़रत नुह (अ०स०) (2) हज़रत इब्राहीम (अ०स०) (3) हज़रत मूसा (अ०स०)
(4) हज़रत इसा (अ०स०) (5) हज़रत मुहम्मद (स०अ०)
सवाल – किन अंबिया ने अल्लाह तआला से गुफ्तगू किया था ?
जवाब – हज़रत मुहम्मद (स०अ०) ने मेराज के मौके पर और हज़रत मूसा (अ०स०) ने तूर पहाड़ पर
सवाल – किन अंबिया ने मुलाज़मत (मजदूरी) की ?
जवाब – हज़रत मुहम्मद (स०अ०) और हज़रत मूसा (अ०स०)
सवाल – कितने अंबिया हैं जो जिंदा हैं ?
जवाब – 4 अंबिया हैं –
(1) हज़रत इसा (अ०स०) और (2) हज़रत इदरीस (अ०स०) जो असमान पर जिंदा हैं |
(3) हज़रत खिज्र (अ०स०) और (4) इलियास (अ०स०) जो ज़मीन पर जिंदा हैं |
सवाल – 3 मशहूर अंबिया के लक़ब क्या हैं ?
जवाब – (1) हज़रत इब्राहीम (अ०स०) – खालिलुल्लाह (अल्लाह के दोस्त ), (2) हज़रत मूसा (अ०स०) – कलीमुल्लाह (अल्लाह से बातें करने वाले), (3) इसा (अ०स०) – रूहुल्लाह (अल्लाह की रूह )
सवाल – अल्लाह तआला ने अंबिया (अ०स०) को दुनिया में क्यों भेजा ?
जवाब – अल्लाह अपने हुक्म को पहुँचाने और शिर्क से निकलकर एक अल्लाह की इबादत के लिए
सवाल – अंबिया का अहम् काम क्या था ?
जवाब – अंबिया का अहम् काम तबलीग करना था |
सवाल – तबलीग के क्या मतलब है ?
जवाब – इस्लाम की दावत देना (शिर्क को छोड़कर एक अल्लाह की इबादत का प्रचार करना )
सवाल – सबसे ज्यादा तबलीग करने वाले नबी कौन थे ?
जवाब – हज़रत नुह (अ०स०), नुह (अ०स०) ने 900 साल तक तबलीग की
सवाल – मछली वाले किन नबी को कहा जाता है ?
जवाब – हज़रत युनुस (अ०स०)
सवाल – किन नबी की हुकूमत हवा, पानी, जानवर और जिन्नात पर थी ?
जवाब – हज़रत सुलैमान (अ०स०)
सवाल – किन नबी को आरी से चीरा गया था ?
जवाब – हज़रत ज़करिया (अ०स०)
सवाल – अंबिया में सबसे आखरी नबी कौन हैं ?
जवाब – हमारे प्यारे नबी मुहम्मद (स०अ०) हैं | आपके बाद अल्लाह तआला ने नबूवत का दरवाज़ा बंद कर दिया है |
सवाल – क्या अंबिया अपने क़ब्रों में जिंदा हैं ?
जवाब – हाँ अंबिया (अ०स०) अपने क़ब्रों में जिंदा हैं | अल्लाह तआला के तरफ से उनको रिज्क पहुँचती रहती है |
दीन की सही मालूमात कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)
पोस्ट को share करें
दुआ की गुज़ारिश
Comments
Post a Comment