3 Shakhson ka Imtahaan - 3 शख्सों का इम्तहान
بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ ” शरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है “ एक सच्ची कहानी – इम्तहान बहुत पुराने ज़माने की बात है के बनी इस्राईल कौम के तीन आदमी थे,एक कोढ़ी,दूसरा गंजा और तीसरा अंधा| वह तीनो बहुत गरीब और कंगाल थे, अल्लाह तआला ने उन तीनो का इम्तहान लेना चाहा, और फिर एक फ़रिश्ता भेजा – फ़रिश्ते का कोढ़ी के पास आना – वह फ़रिश्ता पहले कोढ़ी के पास पंहुचा और इससे दरयाफ्त किया के तुझे क्या चीज़ प्यारी है ? कोढ़ी ने जवाब दिया – मेरा जिस्म खुबसूरत बन जाये और मेरा कोढ़पन भी दूर हो जाये क्युके इसके सबब सब मुझेसे घिन करते हैं| फ़रिश्ते ने अपना नुरानी हाथ कोढ़ी के बदन पर फेरा जिससे उसका कोढ़पन जाता रहा और बदन की खाल नरम और चिकनी हो गई,फिर फ़रिश्ते ने पूछा के तुम्हे कोनसा माल पसंद है, उस शख्स ने कहा ऊंट,फ़रिश्ते ने 10 माह की हमला ऊंटनी उसके सुपुर्द किया और बरकत की दुआ दी और वहां से रवाना हुआ| फ़रिश्ते का गंजे के पास आना – अब फ़रिश्ता गंजे के पास आया और पुछा तुझे कोंसी चीज़ ज्यादा प्यारी है,उसने कहाँ के मेरे जिस्म खु...