Kalaunji (Black seed) ke fayde - कलौंजी के फायदे

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم

शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है

 

कलौंजी –

कलौंजी को इंग्लिश में (Black seed) कहते हैं | यह एक क़दीम ज़माने से इस्तमाल होती आ रही है | पहले ज़माने से ही ज्यदा  तर अचार में और पेट के इलाज में इस्तमाल की जातीं थीं | कलौंजी का पौधा तकरीबन आधे मीटर का होता है |

इसके बेशुमार फायदे नबी करीम (स०अ०) ने बयान फरमाए हैं | आप (स०अ०) ने कलौंजी को सिफ़ा का मज़हर क़रार दिया है |

इसके मुताल्लिक हदीसें –

हज़रत अबू हुरैरह (रज़ी०) बयान करते हैं के मैंने रसूल अल्लाह (स०अ०) को फरमाते हुए सुना – वह फरमाते थे के काले दाने में हर बिमारी से मौत के सिवा शिफा है और काले दाने शौनेज़ है |

सालिम बिन अब्दुल्लाह अपने वालिद मुह्तरम हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर (रज़ी०) से रवायत करते हैं के रसूल अल्लाह (स०अ०) ने फ़रमाया – के तुम अपने उपर उन काले दाने को लाजिम पकड़ लो के उन में मौत के अलावा हर बीमारी से शिफा है | (इब्ने माज़ा)

हज़रत अबू हुरैरह (रज़ी०) रवायत फरमाते हैं के नबी (स०अ०) ने फ़रमाया – बिमारियों में मौत के सिवा, एसी कोई बीमारी नहीं जिस के लिए कलौंजी में शिफा न हो |

 

कलौंजी के चंद फायदे –
(1) जिस्म के हिस्से को मज़बूत करती है –

कलौंजी जिस्म के किसी भी हिस्से को मज़बूत करती है |

(2) पेट में कीड़े का इलाज –

कलौंजी को पीस कर पाउडर शकल में खाया जाये तो पेट के कीड़े मार देती है |

(3) ज़ुकाम में आराम –

कलौंजी का पाउडर ज़ुकाम को भी ठीक करती है | इसको गर्म करके सूंगना, ज़ुकाम में बेहद मुफीद है |

(4) गंजेपन को दूर करती है और बाल गिरने से रोकती है  –

कलौंजी का तेल निकाल कर अगर गंजे वाली जगह पर लगाई जाये तो बाल उगते हैं और बाल जल्दी सफ़ेद भी नहीं होते |

घर का नुस्खा – अगर बाल कसरत से गिर रहें हों तो, सिर पर 20 मिनट तक नींबू के रस से मसाज करने के बाद बालों को अच्छी तरह साफ कर लें. इसके बाद कलौंजी के तेल से बालों में अच्छी तरह मसाज करें. 15 मिनट तक बालों को इसी तरह छोड़ दें,

(5) पागल कुत्ते के काटने पर –

अगर कोई पागल कुत्ते ने काट ली हो तो कलौंजी लगातार खाने से ज़हर का असर ख़तम हो जाता है |

(6) सांस की तकलीफ़ में असरदार-

अगर किसी को साँस की तकलीफ़ हो तो कलौंजी का धुवा सुंगने से सांस की तकलीफ दूर हो जाती है |

(7) डायबिटीज (diabateis) में असरदार –

अगर कलौंजी के बीजों को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खाएं तो डायबिटीज और एसिडिटी से राहत मिल सकती है |

(8) चेहरे की कील मुहासे का इलाज –

अगर चेहरे पर कील या मुहासे हों तो बहुत हद्द तक कम होने में मदद करती है |

(9) जोड़ों के दर्द में फायदेमंद –

अक्सर ज्यादा उमरों में जोड़ों के दर्द की शिकायत रहती है | इंशाअल्लाह जोड़ो के दर्द में इसका इस्तेमाल करना बहुत मुफीद है

(10) कैंसर से हिफाज़त –

कलौंजी में काफी तादात  में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी से महफूज़ करने में मददगार होते हैं |

(11) दिमाग् को तेज़ और मज़बूत करती है  –

मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए और 10 ग्राम पुदीना (पुदीना की पत्तियां) और इसे पानी के साथ उबालें और इसमें आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाएं और दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। बीस दिनों तक इलाज जारी रखे, इंशाअल्लाह दिमाग मज़बूत होगा |

(12) किडनी (kidney) में दर्द में मुफीद –

रोजाना शहद के साथ कलौंजी का इस्तमाल से kidney में दर्द से आराम हासिल होता है |

 

आखिर में –

सुभहानअल्लाह, कलौंजी में अल्लाह ने बेशुमार फायदे रखे हैं, और सबसे बड़ी बात ये हमारे प्यारे नबी (स०अ०) ने भी कलौंजी को इस्तमाल किया है और आप (स०अ०) की सुन्नत है |

 

दीन की सही मालूमात  कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)

पोस्ट को share करें

दुआ की गुज़ारिश

Comments

Popular Posts

Islamic Quiz in Hindi Part -8 - इस्लामिक सवाल जवाब

Jawnar ke Huqooq in Hindi - जावरों के हुक़ुक़

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब