Skip to main content

99 Names of Allah hindi -99 नाम अल्लाह तर्जुमा के साथ

 

 

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के नाम की फ़ज़ीलत –

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के 99 मशहूर नाम हैं,जो हम सब जानते हैं और पढ़ते हैं,लेकिन 
उलमा ए  दीन  कहते हैं के, अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के तीन हज़ार नाम हैं,एक हज़ार का इल्म सिर्फ अल्लाह को ही है और एक हज़ार,जो फ़रिश्ते जानते हैं,और आखरी के एक हज़ार पैगम्बरों से हम तक आया है,
क़ुराने  करीम  और हदीसों से हम  कुल 100 नाम जानते हैं,

अल्लाह के नाम के मुताल्लिक हदीसें –

एक हदीस का मफूम है के नबी करीम (स० अ०) ने इरशाद फ़रमाया के अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के ” अस्मा ए  हुस्ना ” जिसके 99 नाम हैं,जो शख्स इन नामों को याद कर लेगा और पढता रहेगा वो जन्नत में दाखिल होगा (बुखारी )

एक  और हदीस का मफूम है के हज़रात अबू हुरैरह (रज़ि ०) नबी करीम (स० अ०) से इरशाद फरमाते हुए सुना के अल्लाह के 99 नाम हैं और जो इसको याद करता है वो  जन्नत में जायेगा बेशक अल्लाह ताक़ (odd ) है, और वो ताक(odd ) को पसंद करता है (सहीह  मुस्लिम )
 

अल्लाह के 99  नाम –

 

S.NOنامट्रांसलेशन हिंदी (अर्थ ) ENGLISH (Meaning)
1ٱلْرَّحْمَـانُअर -रहमान बहुत रहम (दया) करने वाला The Most Merciful
2 ٱلْرَّحِيْمُअर – ऱहीम बहुत ज़्यादा मेहरबान The Bestower of Mercy
 3 ٱلْمَلِكُअल -मलिक सबका मालिक The King and Owner of Dominion
 4  ٱلْقُدُّوسُअल -कुद्दुस सबसे पाक़ The Absolutely Pure
 5   ٱلْسَّلَامُअस -सलाम ऐब से पाक ,बेऐब  The Perfection and Giver of Peace
 6    ٱلْمُؤْمِنُअल – मोमिन ईमान देने वाला The Infuser of Faith
 7     ٱلْمُهَيْمِنُअल – मुहमिन हिफाज़त (चौकसी) करने वाला The Preserver of Safety
 8      ٱلْعَزِيزُअल – अज़ीज़ क़ादिर मुतलक़ (सर्वशक्तिमान) The All Mighty
 9      ٱلْجَبَّارُअल – जब्बार  सबसे ज़बरदस्त The Compeller, The Restorer
10   الْمُتَكَبِّرअल – मुतकब्बिर  बड़ाई वाला  (बुज़ुर्गी वाला )The Supreme, The Majestic
 11    الْخَالِقُअल – ख़ालिक़ पैदा  करने वाला The Creator ,The Maker 
 12    الْبَارِئُअल – बारी जान डालने वाला The Originator 
 13    الْمُصَوِّرُअल – मुसव्विर सूरत बनाने वाला (आकार देने वाला ) The Fashioner 
 14    الْغَفَّارُअल – गफ़्फ़ार माफ़ करने वाला (बख्शने वाला ) The Great Forgiver 
 15  الْقَهَّارُअल – कहहार सबको अपने वश (क़ाबू ) करने वाला The Subduer, The Ever-Dominating
 16  الْوَهَّابُअल – वह्हाब सब कुछ अता करने (देने) वाला The Supreme Bestower
 17  الرَّزَّاقُअर – रज़्ज़ाक रिज़्क़ देने वाला (रोज़ी देने वाला)The Provider 
18 الْفَتَّاحُअल – फतताहखोलने वाला  The Opener,The Judge 
19 اَلْعَلِيْمُअल – अलीम  ख़ूब जानने वाला (ज्ञानी) The All Knowing 
20 الْقَابِضُअल – क़ाबिज़ सबको जकड़ने वाला The With-holder 
 21  ٱلْبَاسِطُअल – बासित रोज़ी को फराख देने वालाThe Extender 
 22  ٱلْخَافِضُअल – खाफिज़ पस्त(घटाने) करने वाला The Reducer 
  23   ٱلْرَّافِعُअर – राफी बुलंद(ऊँचा) करने वाला The Elevator 
  24   ٱلْمُعِزُّअल – मोइज़ज़ इज़्ज़त देने  वाला  The Honourer 
25 ٱلْمُذِلُّअल – मुज़िल ज़िल्लत देने वाला The Dishonouer 
 26 ٱلْسَّمِيعُअस – समीअ  सबकुछ सुनने वाला The All Hearing 
 27 ٱلْعَزِيزُअल – बसीर सबकुछ देखने वाला The All Seeing 
 28 ٱلْحَكَمُअल – हकम  फैसला करने वाला The Impartial judge 
 29 ٱلْعَدْلُअल – अदल अदल और इन्साफ  करने The Utterly Just
 30 ٱلْلَّطِيفُअल – लतीफ़ मेहरबानी वाला The Most Gentle 
 31 ٱلْخَبِيرُअल – ख़बीर सबसे बा ख़बर The All Aware 
 32 ٱلْحَلِيمُअल – हलीम निहायत बुर्दबार The Most Forbearing
 33 ٱلْعَظِيمُअल – अज़ीम बुज़ुग (बहुत महान)The Magnificent,The Supreme 
 34 ٱلْغَفُورُअल – गफ़ूर  बख्शने वाला The Great forgiver 
 35 ٱلْشَّكُورُअश – शकूर क़दरदान The Most Appriciative 
 36 ٱلْعَلِيُّअल – अली  सबसे बुलंद The Most High 
 37 ٱلْكَبِيرُअल – कबीर सबसे बड़ा (आला )The Greatest 
 38 ٱلْحَفِيظُअल – हफ़ीज़ हिफ़ाज़त करने वाला (नेगेबान)The Preserver 
 39 ٱلْمُقِيتُअल – मुकीत सबको रोज़ी व ताक़त देने वाला The Sustainer 
 40 ٱلْحَسِيبُअल – हसीब सबके लिए काफी The Sufficient 
 41 ٱلْجَلِيلُअल – ज़लील बहुत बुज़ुर्ग The Majestic 
 42 ٱلْكَرِيمُअल –  क़रीम बहुत ज्यादा करम करने  वाला The Most Geneous 
 43 ٱلْرَّقِيبُअल – रक़ीब  बड़ा निगेबान The Watchful 
 44 ٱلْمُجِيبُअल – मुज़ीब दुआएं सुनने और क़बूल करने वाला The Responsive one 
45 ٱلْوَاسِعُअल – वासे  बहुत ज्यादा देने वाला The All Emcompassing 
 46 ٱلْحَكِيمُअल – हक़ीम हिकमत वाला (बुद्धिमान)The All Wise 
 47 ٱلْوَدُودُअल -वदूद मुहब्बत करने वाला The Most Loving 
 48 ٱلْمَجِيدُअल – मज़ीद  बड़ी शान वाला (महान)The Most Honorable 
 49 ٱلْبَاعِثُअल – बाइस मुर्दों को दुबारा ज़िंदा करने वाला The Raiser of the Death 
 50 ٱلْشَّهِيدُअल – शहीद हर जगह हाज़िर The All and Ever Witnessing 
 51 ٱلْحَقُّअल – हक़्क़  सबसे सच्चा The Absolute Truth 
 52 ٱلْوَكِيلُअल – वक़ील यक़ीन के लायक़ The Trustee 
 53 ٱلْقَوِيُّअल – कवी बड़ा ताक़तवर The All Strong 
 54 ٱلْمَتِينُअल – मतीन क़ुव्वत वाला The Firm 
 55 ٱلْوَلِيُّअल – वली मदद करने वाला (हिमायती)The Protecting Associate 
 56 ٱلْحَمِيدُअल – हमीद  खूबियों वाला The Praise Worthy 
 57 ٱلْمُحْصِيُअल – मुहसी गिनने वाला The All Enumerating,The Counting 
 58 ٱلْمُبْدِئُअल – मुब्दी  पहली बार पैदा करने वाला The Originator 
 59 ٱلْمُعِيدُअल – मुईद  दोबारा पैदा करने वाला The restorer,The Reistater 
 60 ٱلْمُحْيِىअल – मुहयी  ज़िंदा करने वाला The Giver of Life 
 61 ٱلْمُمِيتُअल – मुमीत मारने वाला The Destroyer 
 62 ٱلْحَىُّअल – हय्य हमेशा ज़िंदा रहने वाला The Ever Living 
 63 ٱلْقَيُّومُअल – क़य्यूम  सबको क़ायम रखने वाला The Sustainer 
 64 ٱلْوَاجِدُअल – वाजिद हर चीज़ को पाने वाला The Perceiver 
 65 ٱلْمَاجِدُअल – माजिद  बढ़ाई वाला The Magnificent 
 66 ٱلْوَاحِدُअल – वाहिद  एक अकेला (तनहा)The One 
 67 ٱلْأَحَدअल –  अहद एक अकेला The Unique, The Only One 
 68 ٱلْصَّمَدُअल – समद  बे नियाज़ The Eternal 
 69 ٱلْقَادِرُअल – क़ादिर  क़ुदरत रखने वाला The Powerful 
 70 ٱلْمُقْتَدِرُअल – मुक़्तदिर  पूरी क़ुदरत रखने वाला The Omnipotent 
 71 ٱلْمُقَدِّمُअल – मुक़द्दीम  आगे करने वाला The Promoter 
 72 ٱلْمُؤَخِّرُअल – मुअख्खिर  पीछे और बाद में रखने वाला The Delayer 
 73 ٱلأَوَّلُअल – अव्वल  सबसे पहले The First 
 74 ٱلْآخِرُअल – आख़िर सबके बाद The Last 
 75 ٱلْظَّاهِرُअल – ज़ाहिर  ज़ाहिर The Manifest 
 76 ٱلْبَاطِنُअल – बातिन  पोशीदा, छुपा हुआ The Hidden One 
 77 ٱلْوَالِيअल – वाली  काम बनाने वाला The Governer 
 78 ٱلْمُتَعَالِيअल – मुतअली  सबसे बुलंद सबसे ऊँचा The Self  Exalted 
 79 ٱلْبَرُّअल – बर्र  बड़ा अच्छा सुलूक करने वाला The Source of Goodness 
 80 ٱلْتَّوَّابُअल – तव्वाब  तौबा क़बूल करने वाला The Relenting 
 81 ٱلْمُنْتَقِمُअल – मुन्तक़िम  बदला लेने वाला The Avenger 
 82 ٱلْعَفُوُّअल – अफुव्व  बहुत ज्यादा माफ़ करने वाला The Pardoner 
 83 ٱلْرَّؤُفُअल – रऊफ  बहुत बड़ा मेहरबान The Most Kind 
 84 مَالِكُ ٱلْمُلْكُअल – मालिकुल मुल्क  मुल्कों का बादशाह The Master of Kingdom  
 85 ذُو ٱلْجَلَالِ وَٱلْإِكْرَامُअल – ज़ुल्जलाली वल इकराम  बड़ा जलाल और इकराम वाला Possessor of Glory and Honour
86 ٱلْمُقْسِطُअल – मुक्सित   अदल व इन्साफ करने वाला The Equitable  
 87 ٱلْجَامِعُअल – जामिउ   सबको जमा करने वाला The Gatherer  
 88 ٱلْغَنيُّअल – गनी   बे परवाह The Self Sufficient 
 89 ٱلْمُغْنِيُّअल – मुगनी   गनी बनाने वाला The Enricher  
 90 ٱلْمَانِعُअल – मानेउ   रोक देने वाला The Withholder  
 91 ٱلْضَّارُअल – अज़्ज़ार   नुक्सान पहुंचाने वाला The Distresser  
 92 ٱلْنَّافِعُअन – नाफ़ेऊ   नफ़ा देने वाला The Benefactor 
 93 ٱلْنُّورُअन – नूर   नूर बख्शने वाला The Light, The Illuminator
 94 ٱلْهَادِيअल – हादी   सीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला The Guide  
 95 ٱلْبَدِيعُअल – बदीअ  बेमिसाल चीज़ों  का इज़ाद करने वाला The Incomparable Originator
 96 ٱلْبَاقِيअल – बाक़ी   सदा बाकी रहने वाला The Ever Surviving  
 97 ٱلْوَارِثُअल – वारिस   सबके बाद मौजूद रहने वाला The Inheritor  
 98 ٱلْرَّشِيدُअर –  रशीद  बहुत रेहनुमाई करने वाला The Best Guide  
 99 ٱلْصَّبُورُअस  – सबूर   बहुत तहम्मुल वाला The Forbearing

 

दीन की सही मालूमात  कुरआन और हदीस के पढने व सीखने से हासिल होगी |(इंशाअल्लाह)

पोस्ट को  share ज़रूर  करें

दुआ की गुज़ारिश  

Comments

Popular posts from this blog

Islamic Quiz in Hindi Part -8 - इस्लामिक सवाल जवाब

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”     इस्लामिक क्विज पार्ट – 8 इस्लामिक क्विज पार्ट -7  में कुछ और अहम  सवाल – जवाब हैं  , जो के  (Competitions Exam ) के लिए बहुत मददगार है और साथ ही इस्लामिक मालूमात में इजाफा भी होगा इंशा अल्लाह  |   इस पार्ट में  ” आसमानी किताबें “   के बारे में सवाब जवाब है |   सवाल – आसमानी किताबों की तादाद कितनी हैं ? जवाब – अल्लाह तआला ने अंबिया (अ०स०) पर कुल 104 किताबें (जिनमे 100 सहिफें और 4 किताबें हैं  ) नाज़िल फरमाई | सवाल – आसमानी किताबों का इनकार करने वाला कैसा है ? जवाब – आसमानी किताबों का इनकार करने वाला मुसलमान नहीं है | सवाल – 4 मशहूर आसमानी किताबों के नाम क्या हैं और किन नबियों पर नाजिल हुईं ? जवाब – (1) तौरात –हज़रत मूसा (अ०स०) पर  (2) ज़बूर – हज़रत दाऊद (अ०स०) पर (3) इंजील – हज़रत ईसा (अ०स०) पर  (4) कुरआन मजीद – हज़रत मुहम्मद (स०अ०) पर सवाल – 4 अंबियाओं के अलावा और कितने रसूलों पर किताबें (सईफें) नाजिल हुईं? जवाब – अल्लाह तआला ने 4 अन्बियों के आलावा और रसूलों पर भी किताबें (सईफे ) नाजिल फरम

Jawnar ke Huqooq in Hindi - जावरों के हुक़ुक़

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   जानवरों  के हुक़ूक़  – इस्लाम में  जानवरों के साथ कैसा  बरताव करना चाहिए,ये तफ्सील से बताया गया है | बेज़बान जानवर जो कुछ बोलते नहीं और  मुतालबा भी नहीं करते उसका ख्याल करना हमारे लिए ज़रूरी है | इसके मुताल्लिक चंद हदीसें – हजरत इब्ने उमर रज़ि और हज़रत अबू हुरैरह रजि दोनों ने हुजूर सल्ल का यह इर्शाद नकल किया कि एक औरत को इस पर अज़ाब किया गया कि उसने एक बिल्ली को बांध रखा था, जो भूख की वजह से मर गयी, न तो उसने उसको खाने को दिया न उसको छोड़ा कि वह जमीन के जानवरों (चूहे वगैरह) से अपना पेट भर लेती। हुजूरे अक्स सल्ल. से मुख्तलिफ अहादीस में मुख्तलिफ उन्वानात से यह मज़मून  नकल किया गया कि इन जानवारों के बारे में अल्लाह तआला से डरते रहा करो। गौर करने की  बात – जो लोग जानवरों को पालते हैं, उनकी जिम्मेदारी सख्त है कि वे बे-ज़बान जानवर अपनी जरूरियात को जाहिर भी नहीं कर सकते ऐसी हालत में उनके खाने पीने को खबरगीरी बहुत अहम और जरूरी है। इसमें बुख़्ल  से  काम लेना अपने आप को अज़ाब में मुब्तला करने के लिए तैय

Qissa Hazrat Yusuf a.s – हज़रत युसूफ अ०स० का क़िस्सा

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   हज़रत युसूफ (अ०स०) – मशहूर नबियों में हज़रत युसूफ (अ०स०) का नाम भी शामिल है, जिसका ज़िक्र कुरआन मजीद के (सुरह युसूफ) में तफ़सीर से आया है | हज़रत युसूफ (अ०स०) के किस्से को कुरआन मजीद में अहसानुल क़सस (सबसे अच्छा क़िस्सा ) कहा गया है | हज़रत युसूफ (अ०स०) एक एसे नबी हैं जिनके बाप,दादा,परदादा सब पैगम्बर थे | कुरआन मजीद में ज़िक्र – कुरआन मजीद की बारवी सूरत और पारह 12 और 13 में तफसील से हज़रत युसूफ (अ०स०) का ज़िक्र आया है | نَحْنُ نَقُصُّ عَلَيْكَ أَحْسَنَ ٱلْقَصَصِ بِمَآ أَوْحَيْنَآ إِلَيْكَ هَـٰذَا ٱلْقُرْءَانَ وَإِن كُنتَ مِن قَبْلِهِۦ لَمِنَ ٱلْغَـٰفِلِينَ तर्जुमा – (ए पैगम्बर ) हम ने तुम पर ये कुरआन जो वहीह के ज़रिये भेजा है इस के ज़रिये हम तुम्हे एक बेहतरीन वाकिया सुनाते हैं, जबकि तुम इस से पहले (वाक़िये) से बिलकुल बेखबर थे |   नबी पाक (स०अ०) का इरशाद – हमारे प्यारे नबी (स०अ०) ने इरशाद फ़रमाया “ करीम इब्ने करीम,इब्ने करीम “ यानी करीम का बेटा,करीम का बेटा |   हज़रत युसूफ (अ०स०) का बचपन और ख़वाब – हज़रत

Islamic Quiz in Hindi - इस्लामिक सवाल जवाब

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”     इस्लामिक क्विज पार्ट – 7 इस्लामिक क्विज पार्ट -7  में कुछ और अहम  सवाल – जवाब हैं  , जो के  (Competitions Exam ) के लिए बहुत मददगार है और साथ ही इस्लामिक मालूमात में इजाफा भी होगा इंशा अल्लाह  |   इस पार्ट में  ” इस्लामी जंग (लड़ाई)   ”  के बारे में सवाब जवाब है |   सवाल – इस्लाम के मशहूर जंगें कौन कौन सी हुईं ? जवाब – (1) जंग ए बदर (2) जंग ए उहद (3) गजवा ए खंदक (4) सुलह हुदैबिया (5) फतह ए मक्का (6) गजवा ए हुनैन (7) गजवा ए तबूक (8) जंग ए खैबर सवाल – इस्लाम की सबसे पहली जंग कौन सी है ? जवाब – जंग ए बदर सवाल – जंग ए बदर में मुसलमानों की कुल तादात कितनी थीं ? जवाब – 313 सवाल – जंग ए बदर में कुफ्फार कितने थे ? जवाब – 1000 सवाल – जंग ए बदर की लडाई कब हुई ? जवाब – 17 रमज़ानुल मुबारक सन 2 हिजरी सवाल – अल्लाह तआला ने जंग ए बदर में किस तरह मुसलमानों की मदद फरमाई ? जवाब – नबी करीम (स०अ०) की दुआ पर अल्लाह तआला ने फरिश्तों का एक लश्कर भेज कर मुसलमानों की मदद फरमाई सवाल – जंग ए बदर किस तारिख को फत

Bina hisab ke Jannat mein jane wale - सीधा जन्नत या जहन्नुम

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   शीधा जन्नत या जहन्नुम – आखिरत के दिन कुछ लोग एसे भी होंगे जो बगैर हिसाब व किताब के जन्नत में और बिना हिसाब के दोज़ख में डाल दिए जायेंगे, उसे बाद हिसाब किताब का सिलसिला शुरू होगा |   बिना हिसाब के जन्नत में जाने वाले – हज़रत  अस्मा रज़ि० कहती हैं, मैंने हुज़ूर सल्ल० से सुना कि क़ियामत के दिन सारे आदमी एक जगह जमा होंगे और फ़रिश्ता जो भी आवाज़ देगा, सबको सुनायी देगी। उस वक़्त एलान होगा कहां हैं वे लोग जो राहत और तकलीफ में हर हाल में अल्लाह की हम्द करते थे। यह सुन कर एक जमाअत उठेगी और बगैर हिसाब-किताब के जन्नत में दाखिल हो जाएगी दूसरी मर्तबा – फिर एलान होगा, कहां हैं वे लोग जो रातों में इबादत में मश्गूल रहते थे और उनके पहलू बिस्तरों से दूर रहते थे। फिर एक जमाअत उठेगी और बगैर हिसाब-किताब के जन्नत में दाखिल हो जाएगी। तीसरी मर्तबा – फिर एलान होगा, कहाँ हैं वे लोग जिनको  तिजारत और खरीद व फ़रोख़्त अल्लाह के ज़िक्र से ग़ाफ़िल नहीं करती फिर एक जमाअत उठेगी और बगैर हिसाब के जन्नत में दाखिल हो जाएगी। चौ

shabe meraj ki Haqeeqat - शबे मेराज का सफर

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   शबे मेराज के बारे में – अल्लाह तआला ने नबी करीम (स०अ०)  को एक ख़ास सफर कराया के मक्का से मस्जिद ए अक्सा और फिर सात आसमानों से गुजर कर सिद्रातुल मूनताहा से होते हुए अपने पास बुलाया । यह आप (स०अ०)  के लिए खास एजाज व सआदत की बात है। इसके मुतल्लिक कुरान में जिक्र – سُبْحَـٰنَ ٱلَّذِىٓ أَسْرَىٰ بِعَبْدِهِۦ لَيْلًۭا مِّنَ ٱلْمَسْجِدِ ٱلْحَرَامِ إِلَى ٱلْمَسْجِدِ ٱلْأَقْصَا ٱلَّذِى بَـٰرَكْنَا حَوْلَهُۥ لِنُرِيَهُۥ مِنْ ءَايَـٰتِنَآ ۚ إِنَّهُۥ هُوَ ٱلسَّمِيعُ ٱلْبَصِيرُ ١ तर्जुमा – पाक है वहज़ात जो अपने बन्दे को रातों रात मस्जिदे हराम से मस्जिदे अक्सा तक ले गई जिसके माहौल पर हमने बरकतें नाज़िल की हैं | ताके हम उन्हें अपनी कुछ निशानियाँ देखाएं | बेशक वह हर बात सुनने वाली, हर चीज़ देखने वाली ज़ात है | मेराज के सफर का आगाज़ – नबी करीम (स०अ०)  हजरत उम्मे हानी के घर तसरीफ फरमा थे । अचानक आप ने देखा के ऊपर छत फटी और दो आदमी आए, आप को उठाया और आपका सीना चाक किया और सोने की तश्त पर कल्ब को रखा  फिर ज़म-ज़म

Kon log roza Tod sakte hain - रोजा तोड़ने की इजाज़त

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ” अल्लाह ताआला का बंदों पर अहसान – अल्लाह तआला अपने बंदों पर बड़ा शफीक वा मेहरबान है। उसने अपनी रहमत से इंसानों को ऐसी ही चीजों का मोकल्लफ बनाया है जि से बा-आसानी अंजाम दे सके। अल्लाह तआला ने अपनी मेहरबानी व रहमत से बाज ऐसे लोगों को रमजान में रोजा तोड़ने की इजाज़त दी है । जिनको कोई ऐसा शरई उज्र लाहिक हो जिसकी वजह से उनके लिए रोजा रखना दुश्वार हो | कुरान मजीद में इर्शदे बारी तआला  – अल्लाह तआला किसी जान को उसकी ताकत से ज्यादा तकलीफ नहीं देता (सुरह बकरह)   जिन लोगों को रोज़ा तोड़ने की इज़ाज़त है वो ये हैं – (1) बड़े बूढ़े और दाइमुल मरीज़ – बहुत बूढ़े मर्द, बूढ़ी औरतें और ऐसे दाइमूल मरीज लोग जिनके सेहतमंद होने की उम्मीद खत्म हो चुकी है। यह लोग अगर रोजा रखने में दुश्वारियां और परेशानी महसूस करें और यह अंदाजा हो कि आइंदा कभी भी उन्हें रोजा क़जा करने की ताकत हासिल ना हो सकेगी तो शरीयत ने ऐसे लोगों को रुखसत दी है कि वह रोजा ना रखें और हर रोजा के बदले एक मिस्कीन को खाना खिलाएं । उन्हें क़जा करने  की जरू

Khajur(Dates) ke Fayde – खजूर के फ़ायदे

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   खजूर (Dates) – अल्लाह तआला ने हमें बेशुमार नेमतें से नवाज़ा है, उन नेमतों में से खजूर एक अहम्  नेमत है जिसका ज़िक्र हदीसों में कसरत से आया है | नबी करीम (स०अ०) के ज़माने में कसरत से खजूर के बागात हुआ करतीं थीं | ये नबी करीम (स०अ०) की दुआओ का सिला है के उस ज़माने से आज भी अरब में कसरत से पुरे साल खजूरों की खेती होती है और कभी कमी ना आई |   इसके मुताल्लिक हदीस – हज़रत साद बिन अबी वक्कास (रज़ी०) से मय्सर है के वह अपने वालिद गरामी से रिवायत करते हैं के नबी (स०अ०) ने फ़रमाया – जिस शख्स ने निहार मुह अज्वा खजूर के सात दाने खाए उसको उस दिन में ना तो किसी ज़हर से और ना किसी जादू से नुक्सान पहुंचेगा | (मुस्लिम ,अबू दाऊद) उपर के हदीस में मसनदे अहमद ने इजाफा किया है के – और अगर उसने ये खजूरें शाम को खाई तो किसी चीज़ से सुबह तक कोई नुक्सान नहीं होगा |   खजूर के फायदे – (1) खजूर में ज्यादा मिकदार में पोटाशियम होता है जो के बदन की कमज़ोरी में बहुत फायदेमंद है | रोज़ाना एक खजूर का दूध के साथ खाना बदन की कमज़ोरी को

Surah Takasur tafseer – सुरह तकासुर तफ़सीर

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”   सुरह तकासुर फ़ज़ीलत – हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर (रज़ी०) से रिवायत है के रसूल अल्लाह (स०अ०) ने फ़रमाया के – तुम में से कोई ये नहीं कर सकता के रोज़ाना एक हज़ार आयतें कुरआन पाक की पढ़ लिया करे ? सहाबा (रज़ी०) ने अर्ज़ किया हुज़ूर (स०अ०) ! किस में ये ताक़त है के रोज़ाना एक हज़ार आयतें पढ़े ? (यानी ये बात हमारी इस्ततात से बाहर है ), आप (स०अ०) ने इरशाद फ़रमाया – क्या तुम से कोई इतना नहीं कर सकता के अल्हकुमुत-तकासुर पढ़ लिया करे |   तफ़सीर सुरह तकासुर (102) – بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم (1) जयादती की चाहत ने तुम्हे गाफिल कर दिया तफ़सीर – हर वह चीज़ जिस की कसरत इंसान को महबूब हो और कसरत के हुसूल की कोशिश व खवाइश उसे अल्लाह के अहकाम और आखिरत से गाफ़िल कर दे | यहाँ अल्लाह तआला इंसान की कमजोरी को बयान कर रहा है, जिस में इंसानों की अक्सरियत हर दौर में मुब्तला रही है |   (2) यहाँ तक के तुम क़बर्स्तान जा पहुंचे तफ़सीर – इस का मतलब है के हुसूल कसरत के लिए मेहनत करते करते, तुम्हें मौत आ गई और तुम क़ब्रों में जा पहुंचे |

Aulad ki tarbiyat – औलाद की तरबियत कैसे करें

بِسمِ اللہِ الرَّحمٰنِ الرَّحِيم ” शुरू अल्लाह के नाम से जो सब पर मेहरबान है बहुत मेहरबान है ”     औलाद की तरबियत – औलाद की तरबियत करना माँ-बाप की अहम् ज़ोम्मेदारी है | ये बात भी काबिले एतेबार है के अगर घर की ख़वातीन या माँ दीनदार है तो इंशाअल्लाह बच्चे ज़रूर दीनदार होंगे क्यूंकि बच्चों की असल दर्सगाह माँ की गौद है | जैसा उसके घर का माहौल होगा तो बच्चे ज़रूर उसमे ढालेंगे अगर माँ-बाप ही नए माहौल के हों तो बच्चे का दीनदार होना मुश्किल है |   अल्लाह तआला का इरशाद – يَـٰٓأَيُّهَا ٱلَّذِينَ ءَامَنُوا۟ قُوٓا۟ أَنفُسَكُمْ وَأَهْلِيكُمْ نَارًۭا وَقُودُهَا ٱلنَّاسُ وَٱلْحِجَارَةُ عَلَيْهَا مَلَـٰٓئِكَةٌ غِلَاظٌۭ شِدَادٌۭ لَّا يَعْصُونَ ٱللَّهَ مَآ أَمَرَهُمْ وَيَفْعَلُونَ مَا يُؤْمَرُونَ तर्जुमा – ए ईमान वालों ! अपने आप को और अपने घर वालों को उस आग से बचाओ जिसका इंधन इंसान और पत्थर होंगे उसपर शख्त कड़े मिजाज़ के फरिश्तें मुक़र्रर हैं जो अल्लाह के किसी हुक्म में उसकी नाफ़रमानी नहीं करते, और वही करते हैं जिसका उन्हें हुक्म दिया जाता है | (सुरह तहरिम आयत 6) इसके मुताल्लिक हदीस – नबी करीम (स०अ०) ने इरश